Duration 10:19

गुरुवार हल्दी और इलायची से करे ये काम चमक जाएगी किस्मत हर कष्ट दूर करेंगे भगवान विष्णु

25 482 watched
0
0
Published 29 Jul 2021

गुरुवार हल्दी और इलायची से करे ये काम चमक जाएगी किस्मत हर कष्ट दूर करेंगे भगवान विष्णु Sawan 2021: भगवान शंकर का प्रिय महीना सावन रविवार 25 जुलाई से शुरू हो जाएगा, जो 22 अगस्त तक चलेगा. हिन्दू पौराणिक ग्रंथों के हिसाब से सनातन धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है, क्योंकि यह माह देवाधि देव महादेव को समर्पित है. इस माह शिवशंकर की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए क्योंकि इस माह शिव उपासना से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पूजा की पसंदीदा वस्तुएं महादेव को सावन में धतूरा, बेलपत्र, भांग, इत्र, चंदन, केसर, अक्षत, शक्कर, गंगाजल, शहद, दही, घी, गन्ना और फूल बेहद पसंद है. इसके अलावा शिवजी को आक का लाल-सफेद फूल भी बेहद प्रिय है. दिनचर्या सावन माह में हर सुबह उठ जाएं. स्नान आदि से नित्य क्रियाओं से निवृत्त होने के बाद साफ कपड़े पहनें और घर के मंदिर में दीप जलाकर प्रणाम करें. इसके बाद सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें. पूरे दिन अधिक से अधिक समय शिवजी का ध्यान करें. पूजा सावन में हर सोमवार को बेलपत्र से भोलेनाथ की विशेष पूजा होती है. इसके लिए सूर्योदय से पहले जागें और स्नान कर पूजा स्थल पर स्वच्छ वेदी बनाएं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर व्रत का संकल्प लें. इससे पहले शिवलिंग की अच्छे से सफाई करते हुए गंगा जल और दूध का अभिषेक करें. इसके बाद पुष्प अर्पित करें और साबुत बेल पत्र अर्पित करें. आरती कर भोग लगाएं. सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं. पहनावा सावन महीने में श्रद्धालुओं को संभव हो तो रुद्राक्ष की माला धारण करना चाहिए. इसके अलावा सुबह और शाम के समय पूजा के अंतिम समय में रुद्राक्ष की माला से ही शिव मंत्र जाप करें. पूजन के समय भगवान शिव को भभूत लगाएं और खुद भी माथे पर इसे लगाएं. पूजा के दौरान शिव चालीसा और आरती पाठ जरूरी है. इसके अलावा दिन में महामृत्युंजय मंत्र जपते रहें. सावन का सोमवार कब से है 2021 (Sawan Somvar 2021 Dates) सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. सावन के सोमवार में भगवान शिव की पूजा जीवन की सभी मनोकामनाओ को पूर्ण करने वाली मानी गई है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को है. सावन का अंतिम सोमवार 16 अगस्त 2021 को है. प्रथम सोमवार : 26 जुलाई, धनिष्ठा  नक्षत्र। शक्कर युक्त दूध से प्रात:काल शिव जी का अभिषेक करें। सायंकाल शिव-पार्वती का पूजन करें। द्वितीय सोमवार : 2 अगस्त, कृत्तिका नक्षत्र। अनार के रस से शिव जी का अभिषेक करें। तृतीय सोमवार : 9 अगस्त, आश्लेषा नक्षत्र। शिवजी का दूध से अभिषेक कर चंदन का लेप करे ंऔर शेष चंदन को माथे पर लगाएं। चतुर्थ सोमवार : 16 अगस्त , अनुराधा नक्षत्र। दूध में शहद मिला कर पीपल के पत्ते का चम्मच बना कर उससे शहद मिश्रित दूध का अभिषेक करें। सावन में शिव की पूजा का महत्व (Importance of Sawan Month) सावन के महीने में शिव पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भम्रण करते हैं, और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते है. इस माह में सोमवार को व्रत रखने से जीवन में आने वाले दिक्कतें दूर होती हैं. सुख समृद्धि प्राप्त होती है. दांपत्य जीवन सुखद होता है और विवाह संबंधी परेशानियां दूर होती है| #sawan #guruwar #guruwarupay #sawansomvar #सावन #shivling #sawan2021 #shivpuja #sawansombar2021 #सावनसोमवारव्रत2021 #haldi #shiv #शिवलिंग #ks3radhekrishna राधे राधे लिखकर कमेंट जरुर करे Radhe Radhe Dosto, Thanks for Watching, Welcome to my channel Ks3 Radhe-Krishna Shringar हमारे चैनल को Subscribe करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें " youtube.com/c/Ks3radhekrishnashringar " We Pray for a Happy Life for the Whole of Humanity, May You Always stay Blessed & Happy 🙏

Category

Show more

Comments - 19